नई दिल्ली, मार्च 4 -- Vijay Kedia Stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल एक शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 4% से अधिक की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 866.05 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। यह शेयर- सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का है। र्सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, कंपनी ने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े पिगमेंट निर्माता का अधिग्रहण किया है।क्या है डिटेल एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, सुदर्शन केमिकल्स द्वारा जर्मनी के ग्लोबल पिगमेंट बिजनेस ऑपरेशंस (दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा) के ह्यूबैक ग्रुप का अधिग्रहण पूरा करने के बाद कंपनी का स्टॉक फोकस में है। यह डील 3 मार्च 2025 को हुई थी। बता दें कि सुदर्शन केमिक...