नई दिल्ली, जनवरी 14 -- मल्टीबैगर स्मॉलकैप स्टॉक्स को शुरुआत में ही पहचानने के लिए मशहूर दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने एक बड़ा दांव लगाया है। विजय केडिया ने पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। केडिया ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए पटेल इंजीनियरिंग के 1 करोड़ शेयर खरीदे हैं। इतने शेयर खरीदने के साथ ही कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.01 पर्सेंट हो गई है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। पटेल इंजीनियरिंग के शेयर बुधवार को BSE में 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 27.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। एक साल में 42% से ज्यादा टूट गए हैं पटेल इंजीनियरिंग के शेयरस्मॉलकैप कंपनी पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering) के शेयर पिछले एक साल में 42 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। पटेल इंजीन...