नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- Vijay Kedia Portfolio Stock: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच अब विजय केडिया ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ बदलाव किया है। मार्च तिमाही में दिग्गज निवेशक ने टाटा समूह की कंपनी में हिस्सेदारी बेची है। हम बात कर रहे हैं- तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड (Tejas Networks Ltd) के शेयरों की। लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, मल्टीबैगर टेलीकॉम स्टॉक में अब मार्च तिमाही में विजय केडिया के पास सिर्फ 18 लाख शेयर रह गए हैं, जो कि पहले दिसंबर तिमाही तक 23 लाख शेयर थे।क्या है डिटेल बीएसई के अनुसार, केडिया ने अपनी फर्म केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए मार्च 2025 में कंपनी के 5,00,000 शेयर बेचे, जिससे उनकी हिस्सेदारी दिसंबर 2024 में उनकी होल्डिंग से 1.02 प्रतिशत कम हो गई। कंपनी के शेयर में आज 2% तक की गिरावट देखी गई और य...