नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- Vijay Kedia Portfolio Stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने एक हेलीकॉप्टर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है। विजय केडिया ने चौथी तिमाही (Q4 FY2025) में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 21 बीपीएस या 0.21 प्रतिशत घटा दी है। यह कंपनी हेलीकॉप्टर सेवाएं देती हैं इसके शेयर NSE और BSE दोनों पर लिस्टेड हैं। स्टॉक का नाम- ग्लोबल वेक्टरा हेलीकॉर्प लिमिटेड (Global Vectra Helicorp Limited) है।क्या है डिटेल ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, विजय केडिया ने मार्च तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 5.07 प्रतिशत से घटाकर 4.86 प्रतिशत कर दी है। दिसंबर तिमाही में केडिया ने अपनी हिस्सेदारी 0.20 प्रतिशत बढ़ाकर 5.1 प्रतिशत कर दी है। ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, 12 अप्रैल 2025 तक ग्लोबल वेक्टरा हेलिकॉर्प में विजय केडिया के निवेश का कुल वैल्यू 16.3...