नई दिल्ली, मार्च 27 -- Tejas Networks Ltd Share: टाटा समूह की कंपनी तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड के शेयर इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में आज गुरुवार को 5% से अधिक यानी 38.1 रुपये की तेजी देखी गई। इसी के साथ यह शेयर 787 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। बता दें कि दिग्गज निवेशक विजय केडिया को इस शेयर से लगातार मुनाफा हो रहा है। विजय केडिया के पास कंपनी में 23,00,000 शेयर या 1.31 प्रतिशत हिस्सेदारी है। गुरुवार के कारोबारी सत्रों में शेयर में 38.1 रुपये की तेजी आई, इसलिए उनके पोर्टफोलियो में 87,630,000 रुपये (38.1 रुपये प्रति शेयर x 23,00,000 शेयर) की बढ़ोतरी हुई।शेयरों में तेजी की वजह बता दें कि 12 मार्च 2025 तक कंपनी को दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए पीएलआई (उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन) योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-...