नई दिल्ली, जून 9 -- Vijay Kedia portfolio stock: सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज के शेयरों (Sudarshan Chemicals) में 9 जून को करीब 11 प्रतिशत की तेजी आई और यह 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर Rs.1,298 पर पहुंच गया था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी के ऑडिटेड वित्तीय परिणामों में हाल ही में हुई देरी के बावजूद यह तेज उछाल आया, जो निवेशकों के मजबूत विश्वास को दर्शाता है। बता दें कि दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पास भी कंपनी के स्टॉक हैं।66% से अधिक उछाल सुदर्शन केमिकल्स ने हाल के महीनों में जबरदस्त तेजी देखी गई है। जून 2024 में छुए गए 52-सप्ताह के निचले स्तर Rs.779.95 से, शेयर में अब 66 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़त दर्ज की गई है। सिर्फ जून 2025 के पहले हफ्ते में ही, यह 9.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ चार महीने की बढ़त के सिलसिले को जारी रख...