नई दिल्ली, मई 21 -- Tejas Networks share price: तेजस नेटवर्क्स के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। टाटा समूह द्वारा समर्थित कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में बुधवार 21 मई के कारोबारी सत्र में 5% की उछाल देखी गई। इसी के साथ यह Rs.759.60 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने एक ऑर्डर जीतने की घोषणा की है।BSNL से मिला है ऑर्डर कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए से निवेशकों को सूचित किया कि उसे BSNL से एक ऑर्डर मिला है। कंपनी ने कहा है कि BSNL 4G परियोजना के लिए माल/सर्विसेज सप्लाई के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (टीसीएस) और तेजस नेटवर्क्स के बीच कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, इसे 18,685 साइटों पर 4जी मोबाइल नेटवर्क की सप्लाई, तैनाती और रखरखाव के लिए बीएसएनएल से एक अतिरिक...