नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनी टीएसी इंफोसेक के शेयर मंगलवार को उछाल के साथ 1144.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले डेढ़ साल में टीएसी इंफोसेक के शेयर 970 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी ने पिछले दिनों अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है। टीएसी इंफोसेक 1:1 के अनुपात में निवेशकों को बोनस शेयर देगी। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटेगी। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। विजय केडिया और उनकी फैमिली का टीएसी इंफोसेक पर बड़ा दांव है। केडिया फैमिली के पास टीएसी इंफोसेक के 15 लाख से ज्यादा शेयरविजय केडिया और उनकी फैमिली के पास टीएसी इंफोसेक के टोटल 15,30,000 शेयर हैं। कंपनी में केडिया फैमिली की कुल हिस्सेदारी 14.6 पर्सेंट हिस्सेदारी है। विजय केडिया ...