नई दिल्ली, अगस्त 26 -- दिग्गज निवेशक विजय केडिया के दांव वाली कंपनी टीएसी इंफोसेक पर लोग टूट पड़े हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ दिन से तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। टीएसी इंफोसेक के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट और चढ़कर 1100.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले डेढ़ साल से कम में 900 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। टीएसी इंफोसेक का आईपीओ मार्च 2024 में आया था। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 106 रुपये था। मंगलवार को NSE पर कंपनी के 24000 शेयरों के बाय ऑर्डर पेंडिंग थे। केडिया फैमिली के पास 15 लाख से ज्यादा शेयरविजय केडिया ने टीएसी इंफोसेक (TAC Infosec) पर बड़ा दांव लगाया हुआ है। केडिया फैमिली की टीएसी इंफोसेक में बड़ी हिस्सेदारी है। विजय केडिया के पर्सनल पोर्टफोलियो में कंपनी के 11,47,500 शेयर हैं। कंपनी में उनकी 10.9...