नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया के दांव लगाते ही मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयरों पर लोग टूट पड़े हैं। मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयर मंगलवार को BSE में 5 पर्सेंट चढ़कर 26.28 रुपये पर पहुंच गए हैं। BSE में मंगलवार को दोपहर 2 बजे मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के 6.19 लाख से ज्यादा शेयरों के बाय ऑर्डर पेंडिंग दिखा रहा है। विजय केडिया ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म केडिया सिक्योरिटीज के जरिए मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयर खरीदे हैं। पिछले 6 महीने में इस फार्मास्युटिकल्स कंपनी के शेयरों में 67 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। विजय केडिया ने खरीदे हैं 137794 शेयरनेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के बल्क डील डेटा के मुताबिक, विजय केडिया की इनवेस्टमेंट इकाई केडिया सिक्योरिटीज ने सोमवार को मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेन...