नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- टेकडी साइबरसिक्योरिटी लिमिटेड (टेकडिफेंस लैब्स) के आईपीओ पर जमकर दांव लगा है। कंपनी के आईपीओ पर लोग टूट पड़े हैं। टेकडी साइबरसिक्योरिटी का आईपीओ 718 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में भी धमाल मचाए हुए हैं। टेकडी साइबरसिक्योरिटी के शेयर ग्रे मार्केट में अभी से 100 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। दिग्गज निवेशक विजय केडिया का भी टेकडी साइबरसिक्योरिटी पर बड़ा दांव है। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए सोमवार 15 सितंबर 2025 को खुला और यह 17 सितंबर तक ओपन रहा। 193 रुपये शेयर का दाम, 195 रुपये पहुंच गया GMPIPO में टेकडी साइबरसिक्योरिटी के शेयर का दाम 193 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 101 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। टेकडी साइबरसिक्यो...