नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- Vijay Kedia Portfolio: दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने वित्त वर्ष 26 की जुलाई-सितंबर (दूसरी तिमाही) के दौरान स्मॉल-कैप कंपनी ग्लोबल वेक्टरा हेलिकॉर्प में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जैसा कि कंपनी द्वारा एक्सचेंजों को दिए गए नवीनतम शेयरधारिता आंकड़ों से पता चलता है। बता दें कि इसी तिमाही के दौरान, एक अन्य स्मॉल-कैप स्टॉक, यथार्थ हॉस्पिटल के शेयरधारकों की सूची में भी उनका नाम पहली बार दिखाई दिया, जो उनके पोर्टफोलियो में एक नए निवेशक के शामिल होने का संकेत है। बाजार पर नजर रखने वाले लोग विजय केडिया जैसे जाने-माने निवेशकों के पोर्टफोलियो पर कड़ी नजर रखते हैं क्योंकि इन बदलावों को अक्सर किसी खास स्टॉक में विश्वास के संकेत के रूप में देखा जाता है और ये उनके निवेश निर्णयों को प्रभावित कर सकते हैं।ग्लोबल वेक्टरा में विजय केडिय...