बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- विजय कुमार विजय बने भाकपा माले के जिला सचिव शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाकपा माले के दो दिवसीय जिला सम्मेलन के बाद सोमवार को जिला कमेटी की घोषणा कर दी गई है। विजय कुमार विजय को फिर से पार्टी का जिला सचिव बनाया गया है। सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी के केन्द्रीय कमेटी के सदस्य शिवसागर शर्मा ने बताया कि जिला सचिव के अलावा 13 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसमें कमलेश प्रसाद, कमलेश कुमार मानव, तेतरी देवी सहित अन्य लोगों को शामिल किया गया है। सम्मेलन में 14 प्रस्ताव भी पारित किया गया है। पार्टी घाटकुसुम्भा को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में शामिल कराने की मांग को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...