लखीसराय, नवम्बर 15 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। लखीसराय और सूर्यगढ़ा विधानसभा सीटों के नतीजे शुक्रवार को पूरे जिले की राजनीतिक धड़कनें बढ़ाते रहे। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई, लेकिन उससे पहले की एक दिलचस्प झलक सोशल मीडिया और स्थानीय चर्चाओं में दिनभर गूंजती रही। भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा मतदान केंद्र जाने से पहले अशोकधाम मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इसे कई लोगों ने शुभ शुरुआत माना, और नतीजों ने भी इस धारणा को मजबूत कर दिया। ------ मतगणना केंद्र में अलर्ट मोड पर सुरक्षा : मतगणना केंद्र में सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू थी। प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग, मेटल डिटेक्टर और पुलिस की तैनाती देखते ही बन रही थी। प्रत्याशियों, उनके प्रतिनिधियों और मीडिया कर्मियों को केवल पहचान पत्र और कड़ी जांच के बाद ही...