नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- तमिलनाडु में हुई भगदड़ की घटना पर पुलिस ने स्पष्ट बयान जारी किया है। अधिकारियों के अनुसार, विजय की रैली के दौरान किसी प्रकार का पथराव नहीं हुआ। पुलिस ने इसे अफवाह करार देते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है। इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोनम वांगचुक मामले को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लद्दाख के लोगों, उनकी संस्कृति व परंपराओं पर सीधा हमला कर रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। वहीं, पाकिस्तान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को प्रभावित करने के चक्कर में जी-जान झोंक रहा है और इसके लिए कोई मौका नहीं छोड़ रहा। पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें...देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ.तमिलनाडु भगदड़ पर पुलिस बोली- कोई पथराव नह...