रांची, जुलाई 26 -- मुरहू, प्रतिनिधि। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में कारगिल युद्ध के वीर शहीदों की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ की गई, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा को संबोधित करते हुए निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि 26 जुलाई 1999 को भारत ने अद्वितीय साहस और शौर्य का परिचय देते हुए कारगिल युद्ध में ऐतिहासिक विजय प्राप्त की थी। इस विजय के पीछे हमारे वीर जवानों का असाधारण बलिदान था, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि यह दिवस देश के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक है तथा युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।...