शामली, मई 8 -- विजय कश्यप हत्याकांड को लेकर गम और आक्रोश का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। घटना के संबंध में परिजनों से मिलने पहुंचे सदर विधायक से परिजनों ने मामले की व्यापक स्तर पर आवाज उठाकर जांच कराने व घटना में दोषी हरियाणा पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। कस्बा निवासी अजब सिंह कश्यप के दो पुत्र अजय व विजय हरियाणा में शादी समारोह में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे। आरोप है कि रविवार की देर शाम जब दोनों भाई वापस आ रहे थे टोल प्लाजा के समीप तीन पुलिसकर्मियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दोनों भाइयों को रोक लिया और उन पर महिला को छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मारपीट की। मृतक के भाई अजय ने बताया कि वह किसी तरह उनके चुंगल से छुटकर आ गया था। पुलिस ने उसके भाई विजय को हिरासत में ले लिया था। आरोप है कि...