रुद्रप्रयाग, मई 4 -- भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पौड़ी जनपद के प्रभारी विजय कप्रवान को सरकार द्वारा बदरी-केदार मंदिर समिति का उपाध्यक्ष मनोनीत करने पर भाजपाइयों ने खुशी जताई है। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। बता दें कि विजय कप्रवान एक ऐसे कार्यकर्ता हैं जो वर्षों पूर्व बतौर एक सामान्य कार्यकर्ता के भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने पार्टी के लिए समर्पण, निस्वार्थ और निष्ठा से कार्य करते हुए संगठन में अहम पद संभाले हैं। दो बार जिलाध्यक्ष के साथ ही चमोली और पौड़ी के प्रभारी भी रहे हैं। साथ ही चुनाव के दौरान विधानसभा प्रभार का जिम्मा भी संभाल चुके हैं। उन्होंने संगठन की मजबूती के साथ ही कार्यकर्ताओं के अनुरूप संगठन को आगे ब...