बिजनौर, दिसम्बर 22 -- महिला शिक्षा सभा के चुनाव को लेकर चले आ रहे असमंजस पर रविवार को ब्रेक लग गए। प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने को प्रस्तावित चुनाव स्थल को बदलकर दूसरी जगह चुनाव संपन्न कराया। बता दें कि कन्या इंटर कॉलेज परिसर में महिला शिक्षा सभा का चुनाव 21 दिसंबर को कराया जाना प्रस्तावित था। चुनाव में गुटबाजी को देखते हुए प्रशासन ने कॉलेज परिसर में चुनाव कराए जाने पर रोक लगा दी। चुनाव स्थल बदलकर अग्रवाल सभा में निर्वाचन प्रक्रिया पुरी की गई। जहां सभी पदों पर एक ही गुट के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। संस्था द्वारा चुनाव कार्यक्रम जारी करने के बावजूद कॉलेज प्रबंधन से जुड़े विवाद और आपत्तियों के कारण प्रशासन ने कॉलेज परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया। चुनाव की अनुमति नहीं दी। इसके बाद विजय अग्रवाल गुट के समर्थकों ने रोडवेज बस स...