सहरसा, अप्रैल 24 -- सहरसा नगर संवाददाता। 1857 क्रांति के महानायक बाबु वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव पर उन्हें याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। वीर कुंवर सिंह जागरण मंच द्वारा शहर के कुंवर सिंह चौक पर मंच के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर रुद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित माल्यार्पण व पुष्पांजली समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मंच के सचिव विजय बसंत ने मुख्य अतिथि रूद्र प्रताप सिंह को तलवार भेंट कर स्वागत कर किया । मंच के पूर्व अध्यक्ष द्वारा मेयर बैन प्रिया, धनिक लाल मुखिया, राम सुंदर साहा, संजीव कुमार उर्फ गुलटी झा, विजय गुप्ता, डॉ जितेंद्र सिंह, मुरली प्रसाद सिंह, राज बल्लभ सिंह, दिलीप सिंह की उपस्थिति में झंडोत्तोलन कर विजयोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई।पूर्व अध्यक्ष ने 1857 की महान क्रांति...