छपरा, अप्रैल 23 -- छपरा, एक संवाददाता। सारण महोत्सव के तत्वावधान में बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया । महोत्सव के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश राज ने कहा कि वीर कुंवर सिंह एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने 1857 के सिपाही विद्रोह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि आज हमें वीर कुंवर सिंह के जीवन और उनके संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए। वीर कुंवर सिंह की याद में हमें उनके आदर्शों और मूल्यों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करनी चाहिए। स्वागत अशोक कुमार सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अमरजीत कुमार सिंह ने किया।, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, राकेश कुमार मिश्रा, डॉ देवेश कुमार, जितेन्द्र कुमार सिंह, सुभाष ओझा, आमोद सहाय आद...