आरा, अप्रैल 22 -- -प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में बाबू कुंवर सिंह के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया आरा, निज प्रतिनिधि। बिहार राज्य अभिलेखागार निदेशालय पटना और महाराजा कॉलेज आरा के संयुक्त प्रयास से वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव की पूर्व संध्या पर पहली बार महाविद्यालय परिसर में अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शीर्षक बाबू वीर कुंवर सिंह : 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक था। शिक्षाप्रद अभिलेख प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर गांधीजी राय, विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर नीरज सिंह और प्रभारी प्राचार्य प्रो आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रो गांधीजी राय ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में बाबू कुंवर सिंह के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया। कहा कि ऐसे आयोजनों से व...