चमोली, जुलाई 31 -- पंचायत चुनावों के परिणाम को जानने के लिए गुरुवार को कर्णप्रयाग ब्लॉक सभागार परिसर में प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही। चुनाव नतीजे आते ही विजयी प्रत्याशी खुशी से झूम उठे। विजयी प्रत्याशियों का उनके समर्थकों द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। तहसील व ब्लॉक परिसर के आसपास दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही। प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना के दौरान पल-पल की जानकारी जुटाते रहे। शोशल मीडिया पर भी लोग त्रिस्तरीय चुनावों से संबंधित खबरों को देखते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...