फतेहपुर, अक्टूबर 14 -- फतेहपुर। पोषण ट्रैकर में आधार प्रमाणीकरण की धीमी रफ्तार पर हथगाम सीडीपीओ समेत ऑपरेशन कायाकल्प की प्रगति कम होने पर विजयीपुर व खजुहा बीडीओ से डीएम ने स्पष्टीकरण तलब किया। एनआरसी में भर्ती बच्चों की निगरानी के डीपीओं को निर्देश देते हुए रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए। विभिन्न कार्यो की धीमी रफ्तार पर नाराजगी व्यक्त कर सीडीपीओ को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में डीएम रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति, कन्वर्जेंस विभाग की बैठक हुई। आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण, ऑपरेशन कायाकल्प के तहत पैरामीटरों, लर्निंग लैब की प्रगति, पोषाहार व गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार वितरण, एनाआरसी में बच्चों के भर्ती, पोषण ट्रैकर में आधार फीडिंग की समीक्षा की। निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्...