गोपालगंज, मार्च 5 -- विजयीपुर l स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम में विशुनपुरा मोड़ एवं बनकटा मोड़ पर बाइक सवार तस्करों के पास से 91 बोतल शराब बरामद की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में स्थानीय थाने के बेलवा गांव का ललन ठाकुर व सारण जिले के मशरक थाने के एक गांव का विकास कुमार यादव शामिल है। पुलिस ने बाइक व शराब जब्त कर ली है और मामले में दोनों तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...