गोपालगंज, जनवरी 29 -- विजयीपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर वाहन जांच के दौरान 149 बोतल शराब बरामद की। साथ ही पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में स्थानीय थाना क्षेत्र के बरैठा अहियापुर गांव का संजय राम, बभनौली का बब्बर यादव ,भोरे थाने के भोरे गांव का धर्मेद्र सिंह , भगवानपुर गांव का निरंजन कुमार एवं उत्तर प्रदेश के देवरिया के भटनी थाना के रायपुर गांव का खुशी साह शामिल है। मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्करों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ----- जमीन विवाद में जेठानी ने विधवा देवरानी को पीटा विजयीपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के सीतापट्टी गांव में जमीन विवाद में जेठानी ने अपनी विधवा देवरानी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना बीते 22 जनवरी की है। मामे में सरोज ...