गोपालगंज, सितम्बर 15 -- विजयीपुर l राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड के सभी 180 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को कृमि की दवा खिलायी जाएगी। इसके लिए सभी आशा कार्यकर्ताओं को 1 से 19 वर्ष के पंजीकृत और अपंजीकृत बच्चों को बुलाकर आंगनबाड़ी केंद्र पर लाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा आंगनबाड़ी सेविका खिलाएंगी। सीडीपीओ रितेश कुमार ने बताया कि इसके लिए सभी पर्यवेक्षिकाएं समय-समय पर निरीक्षण करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...