गोपालगंज, अप्रैल 30 -- स्थानीय थाना क्षेत्र के पगरा-विजयीपुर मुख्य पथ के महुअवा मोड़ के समीप मंगलवार की शाम हुआ हादसा एक मकान की सेंट्रिंग का काम करने के बाद घर लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन के रौंदने से हुई मौत विजयीपुर l एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के पगरा - विजयीपुर मेन रोड पर महुअवा मोड़ के समीप मंगलवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में एक सेंट्रिंग मजदूर की मौत हो गयी। मृत सेंट्रिंग मजदूर पहचान विजयीपुर थाने के कोरया गांव के रमेश गुप्ता का बेटा 36 वर्षीय सुदामा गुप्ता था। घटना के संबंध में बताया गया कि उक्त मजदूर मंगलवार को एक मकान की सेंट्रिंग का काम करने गया था। देर शाम तक काम करने के बाद घर वापसी में विलम्ब हो गया। वहीं घर लौटने के दौरान स्थानीय थाना क्षेत्र के पगरा - विजयीपुर मेन रोड पर महुअवा मोड़ के समीप तेज रफ्तार से आ रहे ...