गोपालगंज, जून 29 -- विजयीपुर l स्थानीय थाने आमवाघाट गांव में वाहन की ठोकर से एक युवक जख्मी हो गया। घटना बीते 16 जून की है। जख्मी का इलाज देवरिया सदर अस्पताल में हुआ। जहां से डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जख्मी मनीष गोंड के पिता रमेश गोंड ने मामले में वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। -------- घर में घुसकर मारपीट एवं चोरी की प्राथमिकी विजयीपुर l एक संवाददाता स्थानीय थाने के सबेया गांव में एक घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट की गयी। मामले में जख्मी सुनीता देवी ने अपने ही पट्टीदार दिनेश राजभर,इन्द्रावती देवी,गुड्डू राजभर,टुटुनी देवी व ममता कुमारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना 21 जून की है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...