गोपालगंज, अगस्त 31 -- विजयीपुर l एक संवाददाता प्रखंड के नवतन मोड़ के समीप विजयीपुर पगरा मेन रोड पर शनिवार को हुए सड़क हादसे में जख्मी युवक की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी। मृत युवक हरिहरपुर गांव निवासी मोहन श्रीवास्तव का पुत्र यशवंत श्रीवास्तव था। बताया गया कि हादसे में जख्मी युवक को रेफर होने के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उधर, युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। घर पर युवक का शव पहुंचने की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भेज दिया। घर पर पत्नी विमला देवी ,बेटे,बेटी व माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...