गोपालगंज, सितम्बर 1 -- विजयीपुर l एक संवाददाता राजस्व महाभियान के पहले दिन सोमवार को प्रखंड के पगरा , बेलवा,सरूपाई और घाट बन्धौरा पंचायत भवन पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आवेदन भरने की प्रक्रिया जानने के लिए पंचायत भवनों पर रैयतों की भीड़ लगी रही। पहले दिन पगरा में 24,बेलवा में 20,सरूपाई में 32 और घाटबन्धौरा पंचायत लगे शिविर में सुधार संबंधी 40 और आपसी बंटवारे का 02 रैयतों ने अपने जमीन का खाता,खेसरा,रकबा संशोधन कराने एवं छूटे हुए खेसरा नंबरों को जोड़ने के लिए आवेदन दिया है। शिविर में पगरा में राजस्व कर्मचारी बालेश्वर उपाध्याय,बेलवा में राजस्व कर्मचारी रणधीर कुमार,सरुपाई में राजस्व कर्मचारी वशीहैदर व घाट बन्धौरा में प्रत्युष दिवाकर तैनात रहे। इसके अलावा कार्यपालक सहायक व तकनीकी कर्मी तैनात रहे। सीओ वेदप्रकाश नारायण ने भ्रमणशील रहकर शि...