गोपालगंज, सितम्बर 12 -- विजयीपुर l स्थानीय थाना क्षेत्र के परसा गांव के एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया गया। आवाज सुनकर छुड़ाने आए उसके भाई को भी ईंट से मारकर घायल कर दिया गया। घटना बीते 6 सितंबर सुबह 6 बजे की है जब परसा गांव के दुर्गेश यादव अपना धान का खेत देखने गए हुए थे। वहां पहले से मौजूद परसा गांव के शत्रुघ्न कुमार साह व उसके भाई झुन्ना साह ने गाली देते हुए मारपीट की। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ------ विजयीपुर में दो वारंटी गिरफ्तार विजयीपुर l स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात में छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नवका टोला गांव से हत्या आरोपिता छोटेलाल राजभर को गिरफ्तार किया। इसके अलावा चौमुखा गांव से आरोपित सितेन्द्र राम को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को शुक्रवार की सुबह न्यायालय म...