गोपालगंज, जुलाई 4 -- विजयीपुर l स्थानीय थाना क्षेत्र में सीओ वेदप्रकाश नारायण व थानाध्यक्ष सूरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को फ्लैगम मार्च निकाला। जिसमें रौतारी मस्जिद होते हुए जजवलिया चौराहा, पगरा सहडीगरी, धुसवां, इंटवा कर्मचार, गिरीडीह, बभनौली, मटिअरी, सुदामा चक, मुशहरी व रामपुर अहियापुर में फ्लैग मार्च निकाला गया। मौके पर अपर थानाध्यक्ष प्रमोद पुष्प व दारोगा बब्बन कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...