गोपालगंज, फरवरी 14 -- विजयीपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के धनौती गांव में पड़ोसियों ने मारपीट कर एक महिला सहित चार लोगों को जख्मी कर दिया। मामले में जख्मी अनीता देवी ने स्थानीय थाने में तीन लोगों को प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें कहा है कि वह अपने दरवाजे पर बैठी थी। इस दौरान उसके पड़ोसी राहुल दुबे, आदित्य उर्फ बिट्टू दुबे व शिब्बू दुबे आए और गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। साथ ही उसके पति, ससुर व पुत्र को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। इसके अलावा कान से सोने की बाली निकाल लिए। उधर, प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...