गोपालगंज, जुलाई 13 -- विजयीपुर l एक संवाददाता स्थानीय थाने के खिरिडीह कवलाचक पश्चिम टोला गांव में एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही उसके गले से 7 हजार रुपए का मंगलसूत्र खींच लिया। मामले में जख्मी सीमा देवी ने अपने बगल के रामजीत चौहान, गुड्डी देवी व संगम कुमारी के विरुद्ध मारपीट और चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि बीते 08 जुलाई को सुबह 9 बजे अपने दरवाजे पर थी। इस दौरान पूर्व के रास्ते के विवाद को लेकर उक्त आरोपित लाठी डंडे लेकर आए और गाली देने लगे। मना करने पर मारपीट की। -------- एक वारंटी गिरफ्तार विजयीपुर l स्थानीय पुलिस ने शनिवार की रात थाना क्षेत्र के बिलरूआ गांव में छापेमारी कर एक वारंटी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित उसी गांव का विजय यादव है। पुलिस ने रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्द...