गोपालगंज, जुलाई 14 -- विजयीपुर। स्थानीय थाने के एंठी टोला मंजूरिया गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें एक पक्ष ने माला देवी ने पड़ोसी देवानंद बीन, मीरा देवी,सनम कुमारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। वहीं दूसरे पक्ष से देवानंद बीन ने भूटेली बीन,छोटू बीन, संदीप बीन पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। ------- महिला को मारपीट कर किया जख्मी विजयीपुर l स्थानीय थाना क्षेत्र के मथौली गांव की एक महिला को उसके पड़ोसियों ने सब्जी तोड़ने के विवाद को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया। घटना रविवार सुबह 7 बजे की है। घायल सरोज देवी ने अपने गांव के शशि भूषण सिंह, सुनिता देवी और शिवम् सिंह के विरुद्ध मारपीट व मंगल सूत्र छीनने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...