गोपालगंज, दिसम्बर 26 -- विजयीपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के कोरयां गांव में बिजली के करंट की चपेट में आने से 18 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी। मृतक उक्त गांव निवासी स्व. स्वर्गीय हरि साल का पुत्र नन्हे गुप्ता थाा। घटना के संबंध में बताया गया कि उक्त युवक शुक्रवार की सुबह अपने घर में निर्माण कार्य करवा रहा था। इस दौरान राजमिस्त्री ने पाइप मांगा। जैसे ही लोहे का पाइप उठाकर राजमिस्त्री को देना चाहा कि समीप से गुजरे ग्यारह हजार वोल्टेज करंट प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आ गया। इसके बाद करंट लगने से भूमि पर गिर कर छटपटाने लगा। अन्य मजदूर और स्वजन आनन फानन में उसको देवरिया सदर अस्पताल ले गए। जहां उसकीी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...