गोपालगंज, अगस्त 7 -- स्थानीय थाना क्षेत्र के पगरा टोला मठिया गांव का है मामला, पीड़िता ने पति समेत छह पर दर्ज कराई प्राथमिकी मारपीट और दहेज उत्पीड़न का भी लगाया आरोप, प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कर रही है मामले की छानबीन विजयीपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के पगरा टोला मठिया गांव में शादी के एक साल बाद ही दहेज में बुलेट बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने बहू को मारपीट कर घर से निकाल दिया। घटना 10 मई 2025 की है। मामले में पीड़िता प्रियंका देवी ने अपने पति विजय पांडे, ससुर गोमती पांडे, सास कुंता देवी, देवर अजय पांडे, ननद रूबी देवी और एक अन्य के खिलाफ मारपीट व दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी पगरा टोला मठिया गांव निवासी गोमती पांडे के पुत्र विजय पांडे से हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार उपहा...