गोपालगंज, अक्टूबर 10 -- स्थानीय थाने के समीप स्थित अपने घर के बाहर खेल रहा था मासूम मामले में मासूम के दाा ने थाना में अज्ञात के विरूद्ध करायी प्राथमिकी विजयीपुर l एक संवाददाता स्थानीय थाना के समीप स्थित अपने घर के बाहर दरवाजे पर खेल रहे साढ़े तीन वर्षीय मासूम का अपहरण शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे कर लिया गया। अपहृत मासूम उसकी गांव के निवासी अरूण कुमार यादव उर्फ गुड्डू का पुत्र अभि कुमार है। मामले में उसके दादा सेवा निवृत्त राजस्व कर्मचारी विंध्याचल यादव ने स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि सुबह 10 बजे दिन में उनका पोता घर से बाहर निकल कर दरवाजा पर खेल रहा था। थोड़ी देर बाद ही जब दरवाजे पर देखा गया तो वह वहां नहीं था। इसके बाद अगल बगल चारों तरफ खोजबीन शुरू कर दी गयी। लेकिन, वह नहीं मिला। तब थक हार...