गोपालगंज, जून 9 -- विजयीपुर l स्थानीय थाने के खिरीडीह कवलाचक गांव में जमीन विवाद को लेकर सुदामा राम व उषा देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। साथ ही उषा देवी के गले से मंगलसूत्र व कान से सोने की बाली छीन ली गयी। मामले में विजय राम,सरोज देवी,किताब राम,संध्या कुमारी व शिवरानी देवी पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ----- शराब के नशे में धुत्त दो युवक गिरफ्तार विजयीपुर l स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम में शराब के नशे में धु्त दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में चौमुखा गांव का बुलेट यादव व गोविंद यादव शामिल है। पुलिस ने रविवार को दोनों गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...