गोपालगंज, जून 1 -- विजयीपुर । स्थानीय थाने में शनिवार को जनता दरबार में दो लोग आपस में उलझ कर गाली-गलौज करने लगे। विधि व्यवस्था और अनुशासनहीनता के आरोप में दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में दोनों स्थानीय थाने के मझवलिया बाजार के बाजी लाल सिंह व बृजेश सिंह है। रविवार को दोनों को अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। ------ यूपी से 213 बोतल शराब लेकर आ रहे दो तस्कर गिरफ्तार विजयीपुर l स्थानीय थाने की पुलिस ने हाहा पुल के समीप दो तस्करों को 213 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में भोरे थाना के बसदेवा गांव का रोशन शर्मा और दमकिया गांव का प्रियांशु मिश्रा शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों तस्कर यूपी से शराब लेकर आ रहे थे। पुलिस ने इनकी बाइक भी जब्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...