गोपालगंज, जून 12 -- विजयीपुर l स्थानीय थाने के डिघवा सरेया गांव निवासी भास्कर मिश्र नौ जून को बाइक से सीमावर्ती यूपी के भटनी बाजार कपड़ा खरीदने गया था। अपराह्न दो बजे मोबाइल पर बात हुई तो कुछ देर बाद घर वापसी की बात कही। लेकिन, शाम तक घर वापस नहीं आया। चारों तरफ काफी खोजबीन करने के बाद कहीं पता नहीं चला तो थक-हार कर उसके पिता सत्यप्रकाश मिश्र ने बेटे के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ---- शराब के नशे में युवक गिरफ्तार विजयीपुर l स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम में शराब के नशे में धुत्त एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित जगदीशपुर गांव का अरविंद राजभर है। पुलिस ने बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...