गोपालगंज, नवम्बर 19 -- विजयीपुर l पुराने भूमि विवाद में स्थानीय थाना क्षेत्र के नवतन गांव की सविता देवी के घर में घुसकर गाली गलौज और मारपीट कर गहने छीनने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में उक्त महिला ने अपने पट्टीदार सुभाष गुप्ता व उसकी पत्नी बादामी देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। -------- मोटर चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार विजयीपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के सबेया खैरटिया रोड पर अर्ध निर्मित मकान से मोटर चोरी मामले में थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने पुलिस बल की सहायता से 24 घंटे के अन्दर तीन युवकों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में खिरिडीह कवलाचक गांव के सूरज गोंड, आकाश गोंड एवं गुड्डन यादव शामिल हैं। गिरफ्तार तीनों को बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में गोपालगंज न्यायालय में भेज दिया ...