गोपालगंज, जुलाई 2 -- विजयीपुर l स्थानीय थाने के मझवलिया गांव में बीते 26 जून को एक घर में घुसकर बक्सा तोड़कर दो लाख के सोने के गहने व नगद पांच हजार रुपए की चोरी कर ली गयी है। मामले में पीड़िता इसरावती देवी ने अपने पट्टीदार विजय प्रजापति पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें कहा है कि वह अपनी मां से मिलने के लिए मायके गयी थी। इसबीच घटना को अंजाम दिया दिया। मामले में पंचायती भी हुई, लेकिन आरोपित ने गहने व रुपए नहीं लौटाए। इसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ------ विजयीपुर में सीडीपीओ का लिया प्रभार विजयीपुर। कटेया के सीडीपीओ रितेश कुमार ने बुधवार को विजयीपुर सीडीपीओ का भी अतिरिकत प्रभार लिया है। डीएम के आदेश पर रिक्त पद पर प्रभार लिया गया है। सीडीपीओ ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ...