गोपालगंज, जनवरी 27 -- विजयीपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। चारों तरफ भारत माता की जय,वीर शहीद अमर रहें आदि नारे गुजते रहे। बच्चों ने झांकी निकाल कर वीर शहीदों को याद किया। सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं , कार्यालयों एवं विद्यालयों पर ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। प्रखंड मुख्यालय पर प्रमुख चन्दा सिंह, सीएचसी पर एमओआईसी रविशंकर मांझी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार, बीआरसी पर बीईओ नरेश उपाध्याय,खिरीडीह पंचायत भवन पर मुखिया मुबारक अंसारी, बेलवा पंचायत भवन पर मुखिया संदीप यादव,मझवलिया पंचायत भवन पर मुखिया संजीव उर्फ भूटूर राय, मुसहरी पंचायत भवन पर जितेन्द्र सिंह,प्राथमिक उर्दू विद्यालय रौतारी में एचएम नरसिंह सिंह, और संस्कार पब्लिक एकेडमी पगरा में निदेशक सत्येन्द्र जाय...