गोपालगंज, मई 2 -- विजयीपुर , एक संवाददाता l प्रखंड के सुअरहा बीन टोली गांव में बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग से दस लोगों के घर जलकर राख हो गए थे। शुक्रवार को स्थानीय विधायक सह सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार व सीओ वेदप्रकाश नारायण ने अग्निपीड़ित परिवारों के घर पर पहुंचकर सहायता राशि का चेक वितरित किया। चेक पाने वालो में भीम बीन,खेन्हर बीन,ललन बीन,हीरालाल बीन, अर्जून बीन शनी बीन,अतिबल बीन, हरिद्वार बीन,कैलाश बीन व दयाल बीन शामिल थे। मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष नितेंद्र राय ,विकास सिंह, संजय साहू, मनोज यादव,आरिफ सिद्धकी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...