गोपालगंज, जून 6 -- विजयीपुर l एक संवाददाता स्थानीय थाना परिसर में बकरीद पर्व पर आपसी भाईचारा कायम रखने को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें सीओ वेदप्रकाश नारायण ने बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। सीओ ने कहा कि अगर कोई भी शरारती तत्व अगर किसी जगह अफवाह फैलता है तो उसकी सूचना शीघ्र आप लोग संबंधित जगहों पर लगाए गए पुलिस के जवानों को दीजिए। तत्काल एक्शन लिया जाएगा। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है। इसपर अफवाह फैलानेवाले पर कड़ी कानूनी कार्रवाई जाएगी। बकरीद पर सभी वर्ग और समुदाय को मिलकर शांति कायम रखना है। मौके पर दारोगा जितेंद्र सिंह ,कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...