गोपालगंज, नवम्बर 18 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि विजयीपुर प्रखंड के बैरिया गांव के समीप बने जिले के तीसरे पावर ग्रिड से दो प्रखंडों की बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इनमें कटेया और विजयीपुर प्रखंड का इलाका शामिल है। वहीं, आने वाले कुछ दिनों में पंचदेवरी, मुसेहरी और भोरे पावर सब-स्टेशनों को भी इसी पावर सब-स्टेशन से जोड़कर आपूर्ति करने की योजना है। बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता ,आपूर्ति शिवशंकर कुमार ने बताया कि इस पावर ग्रिड की क्षमता 2/50 एमवीए और 132/33 हजार केवीए है। जिससे दस पावर सब-स्टेशनों को आसानी से बिजली आपूर्ति की जा सकती है। लेकिन सभी 33 हजार केवीए लाइनों का काम पूरा नहीं होने के कारण फिलहाल दो पावर सब-स्टेशनों को ही बिजली की आपूर्ति की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...