गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- रविवार की सुबह 10 बजे नहर में डूबा था किशोर सोमवार की सुबह 09 बजे बरामद हुआ उसका शव विजयीपुर l एक संवाददाता प्रखंड के खुटहां गांव के समीप नहर में रविवार को डूबे किशोर आदित्य यादव का शव काफी खोजबीन के बाद सोमवार की सुबह बरामद कर लिया गया। एनडीआरएफ की पांच सदस्यीय टीम ने नहर में सुबह से खोजबीन शुरू की। एक घंटे के भीतर किशोर का शव डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर एक झाड़ी में फंसा दिखा। शव को नहर से निकाल कर स्वजनों को सौंप दिया। बहुत देर तक स्वजन शव को लेकर विलाप करते रहे। बाद में पुलिस ने समझा बुझाकर शव को पुनः कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया। बता दें कि रविवार की सुबह 10 बजे के करीब आदित्य यादव अपने पड़ोस के हम उम्र लड़कों के साथ खेत देखने के लिए नहर के पास गया था। रास्ते में वहां एक पुलिया है...