जामताड़ा, अक्टूबर 9 -- विजया दशमी पर भाजपा कार्यकर्ताओं का मिलन, 15 को बूथ स्तर सम्मेलन का होगा आयोजन जामताड़ा,प्रतिनिधि। भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल के नेतृत्व में बुधवार को जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ताओं का विजया दशमी मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को सामूहिक रूप से पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में आगामी 15 अक्टूबर को जामताड़ा नगर भवन में बूथ स्तर भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए रणनीति तैयार की गई। मौके पर वीरेंद्र मंडल ने कहा कि विजया दशमी के शुभ अवसर पर पंचायत स्तर के सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं का यह मिलन समारोह नई ऊर्जा का संचार करेगा। जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की एकजुटता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। जब-जब जनता पर संकट आया, हमने मिलकर समाधान ...